भारी हंगामे के बीच बजट सत्र के दूसरे दिन भी लोकसभा नहीं चला प्रश्नकाल

लोकसभा में बजट सत्र में लगातार दूसरे दिन बुधवार को किसानों के मुद्दे पर विपक्षी दल के सदस्यों ने हंगामा किया जिसके कारण प्रश्नकाल नहीं चला और अध्यक्ष ओम बिरला को सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड;

Update: 2021-02-03 17:22 GMT

नयी दिल्ली। लोकसभा में बजट सत्र में लगातार दूसरे दिन बुधवार को किसानों के मुद्दे पर विपक्षी दल के सदस्यों ने हंगामा किया जिसके कारण प्रश्नकाल नहीं चला और अध्यक्ष ओम बिरला को सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी।

एक बार स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही जैसे ही दोबारा शुरू हुई तो अध्यक्ष ने प्रश्नकाल शुरू कर दिया। कांग्रेस सहित विपक्ष के सदस्य अपनी सीटों पर बैठे रहे लेकिन इसी बीच आम आदमी पार्टी के भगवंत मान जोर जोर से किसानों की समस्या का जिक्र करते हुए सदन के बीचोंबीच आ गये। उनके साथ ही कई सदस्यों ने अपनी सीटों से ही नारे लगाने शुरू कर दिए।

अध्यक्ष ने मान को अपनी सीट पर जाने की सलाह दी और कहा कि यदि वह नहीं माने तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद मान लगातार बोलते रहे। इसी बीच शिरोमणि अकाली दल बादल की हरसिमरत कौर बादल भी हाथ में तख्ती लेकर सदन के बीचोंबीच आ गयी और किसानों की मांग को वाजिब ठहराने लगी। 

बिरला ने कहा कि उनकी सभी दलों के नेताओं से बात हो गयी है और अब हंगामा नहीं होना चाहिए लेकिन श्री मान और श्रीमती बादल के साथ ही कई अन्य सदस्य हंगामा करते रहे तो शोर शराबा बढता देख अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही पांच बजे तक स्थगित कर दी।

Tags:    

Similar News