सूने मकान का ताला टूटा, नगदी व गहने पार, अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज

सूने मकान का ताला तोडक़र नगदी और सोने.चांदी के जेवरात चोरी कर लेने की रिपोर्ट सेजबहार थाने में दर्ज कराई गई है;

Update: 2021-06-02 09:30 GMT

रायपुर। सूने मकान का ताला तोडक़र नगदी और सोने.चांदी के जेवरात चोरी कर लेने की रिपोर्ट सेजबहार थाने में दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंगबोर्ड कालोनी बोरियाकला मुजगहन निवासी डॉ उमा दुबे 59 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 15 मई को अपने घर में ताला लगाकर ड्यूटी में आयुर्वेद औषधालय पनावर जिला कांकेर गई थी। 29 मई को पड़ोसी ने कॉल कर बताया कि प्रार्थिया के घर में चोरी हो गई है। तब 30 मई को वापस आकर चेक करने पर घर के दरवाजे का कुंडी टूटी मिली और कमरे के अंदर आलमारी का सामान बिखरा मिला। आलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। उसमें रखे सोने का झुमका  5 जोड़ी पायल  बिछियां और नगदी 5000 रूपए नहीं थे। किसी अज्ञात चोर ने सूने मकान का ताला तोडक़र आलमारी में रखा नगदी और सोने के जेवरात करीब 50 हजार का चोरी कर ली। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News