शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित किया गया

वार्ड क्रमांक 13 बैगापारा के महिलाओं द्वारा लगातार देशी शराब दुकान को हटाने के विरोध में धरने पर बैठ जाने के परिणाम स्वरूप अंतत: शनिवार को वहां से शराब दुकान को अन्यत्र जगह स्थानांतरित किया;

Update: 2019-07-29 16:54 GMT

दल्लीराजहरा। वार्ड क्रमांक 13 बैगापारा के महिलाओं द्वारा लगातार देशी शराब दुकान को हटाने के विरोध में धरने पर बैठ जाने के परिणाम स्वरूप अंतत: शनिवार को वहां से शराब दुकान को अन्यत्र जगह स्थानांतरित किया गया।

बैगापारा से देशी शराब दुकान को हटाये जाने पर महिलाओं ने खुशी जाहिर करते हुए शासन प्रशासन को धन्यवाद दिया. वार्डवासियों ने विशेष कर इसके लिए जिला आबकारी अधिकारी, सब इंस्पेक्टर आबकारी राजहरा एवं थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू का आभार माना है.

वहीं इस आंदोलन में राजहरा विकास एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष संतोष देवांगन का भी अह्म भूमिका रही. जिला आबकारी अधिकारी जेआर मंडावी ने कहा कि बैगापारा स्थित देशी शराब दुकान को रेल्वे स्टेशन के पीछे शासकीय आईटीआई के समीप संचालित अंग्रेजी शराब दुकान के बाजू में शिफ्ट किया गया है।

 शराब दुकान तक पहुंचने के लिए आबकारी विभाग द्वारा डेढ़ लाख रूपये राशिक खर्च कर मुरमीकरण का कार्य भी किया गया। 

 विदित हो कि बैगापारा क्षेत्र स्थित देशी शराब दुकान को बंद करने अथवा वहां से अन्यत्र ले जाने के मांग को लेकर वार्डवासियों द्वारा चार माह के भीतर चार बार धरना पर बैठ चुके थे।


Full View

Tags:    

Similar News