मजदूर ने अपने मालिक की हत्या की
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में मजदूरी को लेकर हुए विवाद में एक मजदूर ने अपने मालिक की हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-24 12:29 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में मजदूरी को लेकर हुए विवाद में एक मजदूर ने अपने मालिक की हत्या कर दी। सुरवाया पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम बलारपुर में कल रात मजदूरी को लेकर हुए विवाद के बाद एक मजदूर श्यामू आदिवासी ने अपने मालिक अनूप सिंह की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी।
आरोपी श्यामू आदिवासी को मजदूरी पर लेने के लिए अनूप सिंह अपने गांव पाठ खेड़ा से बलारपुर गया था। यहां दोनों के बीच मजदूरी को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद श्यामू ने लाठियों से पीट-पीटकर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया।
पुलिस ने बताया कि अनूप सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।