मजलिस पार्क से साउथ कैंपस के बीच यात्रा शीघ्र शुरू होंगी
दिल्ली मेट्रो के तीसरे चरण में शामिल मजलिस पार्क से दुर्गाभाई देशमुख साउथ कैंपस सेक्शन की लाइन नंबर सात (पिंक लाइन) के 20.6 किलोमीटर लंबे रूट पर सभी ट्रायल सफलतापूर्वक किए जाने के बाद अब मेट्रो;
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के तीसरे चरण में शामिल मजलिस पार्क से दुर्गाभाई देशमुख साउथ कैंपस सेक्शन की लाइन नंबर सात (पिंक लाइन) के 20.6 किलोमीटर लंबे रूट पर सभी ट्रायल सफलतापूर्वक किए जाने के बाद अब मेट्रो संरक्षा आयुक्त को विभिन्न तनीकि पहलुओं की जांच के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
इसी दौरान अग्नि सुरक्षा मंजूरी, लिफ्ट के लिए आवश्यक मंजूरी ली जाएंगी हालांकि आरंक्षिक सुरक्षा आकलन रिपोर्ट सिग्नल व प्लेटफार्म के लिए दूरसंचार विभाग से दिल्ली मेट्रो को मिल चुकी हैं।
मेट्रो संरक्षा आयुक्त को सभी संबंधित दस्तावेज भेज दिए गए हैं और पहले दस्तावेजों की जांच की जाएगा और फिर संरक्षा आयुक्त स्वंय लाइन पर निरीक्षण दौरा करेंगे और उनसे अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद लाइन को खोल दिया जाएगा। इस दौरान संरक्षा आयुक्त सिविल, इलैक्ट्रिकल, सिग्नलिंग, ट्रैक आदि का बारीकी से निरीक्षण करते हैं ताकि मेट्रो को यात्रियों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होने पर ही शुरू किया जाए।
दिल्ली मेट्रो अधिकारियों के अनुसार संरक्षा आयुक्त के दौरे की तारीख मिलने के बाद लाइन के खुलने की तारीख जल्द निर्धारित की जा सकेगी। बता दें कि इस लाइन के इस सेक्शन पर कुल 12 स्टेशनों में आजादपुर,नेताजीसुभाष प्लेस, राजौरी गार्डन, धौलाकुंआ आदि हैं। बता दें कि मेट्रो यहां सात मंजिला इमारत की ऊंचाई से गुजरेगी क्येांकि धौलाकुंआ में एयरपोर्ट मैट्रो के ऊपर से लाइन को बिछाया गया है।
यहां मेट्रो की ऊंचाई 23.6 मीटर है। सात मंजिला इमारत की ऊंचाई से गुजरते हुए यह मेट्रो साउथ कैंपस से मजलिस पार्क जाएगी। हालांकि यह पूरी लाइन 58.586 किलोमीटर लंबी है और इस पर 38 स्टेशन हैं जिसमें से 26 ऐलिवेटेड हैं और 12 भूमिगत। वहीं 39.47 किलोमीटर लाइन ऐलिवेटेड है और 19.11 किलोमीटर भूमिगत है व उम्मीद है कि जून 2018 तक इसे पूरा शुरू कर दिया जाएगा।