सपा ने सांसदों के वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी को लेकर राज्यसभा में उठाया मुद्दा
समाजवादी पार्टी ने सांसदों के वेतन एवं भत्तों में बढ़ोतरी का विषय आज राज्यसभा में उठाया जिसका विपक्ष के अधिकांश दलों के सदस्यों ने समर्थन किया। ;
नयी दिल्ली। समाजवादी पार्टी ने सांसदों के वेतन एवं भत्तों में बढ़ोतरी का विषय आज राज्यसभा में उठाया जिसका विपक्ष के अधिकांश दलों के सदस्यों ने समर्थन किया।
समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल ने शून्यकाल के दौरान व्यवस्था के मुद्दे के तहत कहा कि संविधान में सांसदों और विधायकों के वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी का प्रावधान है। इसके मद्देनजर सांसदों के वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी की जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि करीब आठ साल से वेतन में बढ़ोतरी नहीं हुयी है। जब यह मुद्दा उठाया जाता है तो ऐसे प्रचारित किया जाता है कि विपक्ष सांसदों के वेतन बढ़ाने की मांग कर रहा है तथा सांसदों के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी की आलोचना होती है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने इसे लेकर योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में एक समिति बनायी थी। समिति ने सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुरूप कैबिनेट सचिव के वेतनमान से एक रुपया अधिक सांसदों को वेतन देने की सिफारिश की थी।
इस पर सभापति एम. वेंकैया नायडु ने कहा कि यह महत्वपूर्ण विषय है और इस पर वह सदन के नेता एवं वित्त मंत्री से चर्चा करेंगे। जब वह संसदीय कार्य मंत्री थे तब भी इस बात की ओर उनका ध्यान दिलाया गया था। सही मौके पर इस पर चर्चा की जायेगी।