रात में विद्युत कटौती का सिलसिला जारी, परेशानी

भीषण गर्मी में दोपहर व रात में विद्युत कटौती का सिलसिला जारी है, जिससे लोग इस गर्मी में बिलबिला रहे;

Update: 2019-07-04 12:03 GMT

गाजियाबाद।   भीषण गर्मी में दोपहर व रात में विद्युत कटौती का सिलसिला जारी है, जिससे लोग इस गर्मी में बिलबिला रहे हैं। शहरी क्षेत्र में करीब 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का दावा किया जा रहा है। शहर के कई हिस्सों में विद्युत सप्लाई 18 से 20 घंटे हो रही है।

शहरी इलाकों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत वितरण निगम को आदेश जारी किए थे, जिसमें गाजियाबाद को नो ट्रिपिग जोन में रखा गया। यानि शहर में 24 और ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली देने के निर्देश दिए गए थे। जून से बढ़ी गर्मी के साथ ही विद्युत कटौती में भी वृद्धि हुई है। शहर की पॉश कालोनियों में शुमार राजनगर, कवि नगर, नेहरू नगर, अशोक नगर, लोहिया नगर आदि में विद्युत व्यवस्था दूसरे इलाकों के मुकाबले बेहतर है। वहीं, गोविदपुरम, पंचवटी, गौशाला फाटक, नंदग्राम व नई बस्ती इलाके में ज्यादा विद्युत कटौती की जा रही है। वहीं, शहर के लाइनपार इलाकों में प्रताप विहार, विजय नगर, सिद्धार्थ विहार आदि कालोनियों में 4से 6 घंटे विद्युत कटौती आम है। दोपहर व रात में बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। शहर कहने को तो नो ट्रिपिग जोन में आता है, लेकिन हमारे यहां अघोषित बिजली कटौती और बार-बार बिजली जाने की समस्या है। इस गर्मी में बिजली बेहद परेशान कर रही है।

चीफ इंजीनियर आरके राणा ने बताया कि बिजली की मांग के अनुरूप सप्लाई है। निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। 

कई जगह फाल्ट और ओवर लोड के चलते ट्रांसफार्मर फुंकने के मामले बढ़े हैं, जिससे कुछ जगह आपूर्ति बाधित हो रही है, लेकिन इसे सुचारु कराने के लिए टीम समय रहते पहुंचकर समस्या का समाधान कर रही है।
Full View

Tags:    

Similar News