गैरजिम्मेदारी, सहायक करारोपण अधिकारी व ग्राम सचिव पर गिरी गाज

लोक सुराज अभियान के दौरान लापरवाही बरतने तथा ग्रामीणों में पेशन राशि वितरण करने में अनियमित्ता बरतें जाने के आरोप में एक सहायक करारोपण अधिकारी को निलंबित किया गया;

Update: 2018-01-16 15:34 GMT

दुर्ग। लोक सुराज अभियान के दौरान लापरवाही बरतने तथा ग्रामीणों में पेशन राशि वितरण करने में अनियमित्ता बरतें जाने के आरोप में एक सहायक करारोपण अधिकारी तथा एक ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया हैं। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के. खंटे ने यह आदेश शनिवार को जारी किया हैं। आदेश के अनुसार पंचायत क्षेेत्र के सहायक करारोपण अधिकारी सनद कुमार उमरे तथा बिरेझर ग्राम पंचायत सचिव मोहन लाल साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबति कर दिया गया हैं। 

जानकारी के अनुसार लोक सुराज अभियान के क्रियांवयन के संबंध में जिला पंचायत सीईओ खूंटे ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए शिविरों का अवलोकन कर रहे थे। इसी दौरान जानकारी सामने आई की  सहा. करारोपण अधिकारी अपने पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेवती में 21 नवंबर के बाद से नहीं गया था। साथ ही उन्होंने पेंशन वितरण, स्वच्छता निगरानी आदि कार्यों में रूचि ली थी। इसकी वजह से नवम्बर माह के पेंशन का अब तक वितरण नहीं जा सका था। अनुपस्थिति के संबंध में करारोपण अधिकारी ने किसी भी प्रकार की सूचना भी विभाग को नहीं दी थी। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बिरेझर में भी विभिन्न प्रकार की अनियमितता पाई गई। जिसके मद्देनजर सहा. करारोपण अधिकारी उमरे एवं ग्राम पंचायत सचिव साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 
 

सामने आई कई खांमिया
भ्रमण को दौरान जानकारी सामने आई कि करारोपण अधिकारी नियमित रूप से पंचायत में नहीं जा रहे हैं और न ही ग्राम पंचायत को सहयोग कर रहे हैं। साथ ही ग्राम पंचायतों का नियमित भ्रमण का निरीक्षण नहीं किया जा रहा, पंचायतों में उनका भ्रमण दिवस निर्धारित हैं। केशबुक पर हस्ताक्षर ही नहीं है। वहीं शौचालयों के उपयोग पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा। निगरानी समिति के सदस्यों को आदेश की कापी ही नहीं दी गई है। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि वे माह की 25 तारीख को 5 दल बनाकर कैशबुक देखेंगे। सभी पंचायत सचिवों को निगरानी समिति के प्रति, रोस्टर लिखना, शौचालय उपयोग किए जाने के कार्यक्रम प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
 

कमियां दूर करने के बाद मिलेगा वेतन
भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत जेवरा, भटगांव, रवेलीडीह, बोड़ेगांव, बासीन, ढौर, कचांदूर एवं सिरसा में भी लोक सुराज के भ्रमण के दौरान अनेक प्रकार की कमियां उजागर हुई। उन्होंने इन कमियां दूर करने पर ही जनपद के अधिकारी कर्मचारियों का इस माह का वेतन आहरण करने की चेतावनी जनपद पंचायत दुर्ग सीईओ को दिए हैं।
 

Tags:    

Similar News