गोवा में ईसाई प्रतीक चिन्ह का अपमान

 दक्षिणी गोवा जिले में ईसाई प्रतीक चिन्हों को अपवित्र करने की घटनाएं नहीं रुक रहीं हैं। शुक्रवार को मारगाओ शहर में एक और ईसाई धार्मिक प्रतीक चिन्ह (क्रॉस) को तोड़ा गया;

Update: 2017-07-14 17:14 GMT

पणजी। दक्षिणी गोवा जिले में ईसाई प्रतीक चिन्हों को अपवित्र करने की घटनाएं नहीं रुक रहीं हैं। शुक्रवार को मारगाओ शहर में एक और ईसाई धार्मिक प्रतीक चिन्ह (क्रॉस) को तोड़ा गया। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ईसाई प्रतीक चिन्ह के अपमान की घटना शुक्रवार तड़के पणजी से 45 किलोमीटर दूर मारगाओ के कालकोंडा इलाके में घटी।

पिछले कुछ सप्ताहों में गोवा में क्रॉस को तोड़े जाने की यह सातवीं घटना है।मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने क्रॉस के अपमान की इन घटनाओं को 'गोवा में सामुदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास बताया है।' गोवा चर्च ने घटना को 'तकलीफदेह' बताते हुए पुलिस से ऐसी सिलसिलेवार घटनाओं की जांच की मांग की है।

Tags:    

Similar News