मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने प्राधिकरण के बाहर की पंचायत
मांगों को लेकर गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (भानू) की एक दिवसीय सांकेतिक पंचायत सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर की;
नोएडा। मांगों को लेकर गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (भानू) की एक दिवसीय सांकेतिक पंचायत सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर की। पंचायत की अध्यक्षता ब्रह्मपाल अवाना वह संचालन अरुण शर्मा ने किया।
पंचायत के बाद प्राधिकरण के इस्पेक्टर को 16 सूत्रीय किसानों की मुख्य मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। एहतियात के तौर पर पुलिस ने प्राधिकरण जाने वाले मुख्य गेट को बंद कर दिया। साथ ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां भी मौके पर तैनात रही। किसानों ने पंचायत में स्पष्ट कहा कि यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो आंदोलन उग्र रूप लेगा। ज्ञापन के जरिए उन्होंने प्राधिकरण आला अधिकारियों अपनी मांगो से अवगत कराया।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की पुरानी आवासीय आबादी को तोड़ने के साथ-साथ ध्वस्तीकरण नोटिस व गलत तरीके से किसानों को भूमाफिया बताकर किसानों पर मुकदमा दर्ज करा रहे हैं। इस पर तत्काल रोक लगाई जाए। 1976 से लेकर आज तक किसानों की पुरानी आबादियों को किसानों के नाम हस्ताक्षरित करने की दिशा में नोएडा प्राधिकरण ने पिछले 40 वर्षों में क्या कार्य किए गए पूरी जानकारी दे। 1976 से 1997 के सभी किसानों को जीडीएस मार्किट के तहत 28 मीटर के बिना लाभ-हानि के देने का वादा किया था यह परिक्रिया भूलेख व नियोजन विभाग में पिछले 5 वर्षों से गतिशील है लेकिन इस पर किसानों को अभी तक कोई लाभ नहीं मिल पाया है।