शव को कचरा गाड़ी में जाने की घटना मानवता के खिलाफ-कमलनाथ

कमलनाथ ने अशोकनगर में एक महिला के शव को शव वाहन के स्थान पर कचरा गाड़ी व डंपर में ले जाने की घटना पर दुखी होकर इसे इंसानियत व मानवता को तार-तार करने वाली घटना बताया है;

Update: 2019-07-24 12:27 GMT

भोलपा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अशोकनगर में एक महिला के शव को शव वाहन के स्थान पर कचरा गाड़ी व डंपर में ले जाने की घटना पर दुखी होकर इसे इंसानियत व नमावता को तार-तार करने वाली घटना बताया है।

 कमलनाथ ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि ऐसी घटना व चित्र दिल को झकझोर देते है। ऐसे मामले बर्दाश्त नही किये जा सकते है। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

 


Full View

Tags:    

Similar News