लिथुआनिया में हुआ नौकायन चैम्पियनशिप का आगाज

 अंडर-19 विश्व नौकायन चैम्पियनशिप का आगाज हो गया है, जिसमें 59 देशों से 742 प्रतिभागी 13 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। यह चैम्पियनशिप छह अगस्त तक जारी रहेगी;

Update: 2017-08-03 17:48 GMT

विल्नियस।  अंडर-19 विश्व नौकायन चैम्पियनशिप का आगाज हो गया है, जिसमें 59 देशों से 742 प्रतिभागी 13 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। यह चैम्पियनशिप छह अगस्त तक जारी रहेगी। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इन पांच दिनों में प्रतिस्पर्धी न केवल पदकों के लिए, बल्कि 2018 यूथ ओलम्पिक खेलों में क्वालीफाई करने के लिए भी प्रतिस्पर्धा करेंगे।  विश्व नौकायन चैम्पियनशिप को भी यूथ ओलम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली प्रतियोगिता में शामिल कर दिया गया है।  विश्व नौकायन संघ (एफआईएसए) के अनुसार, क्वालीफिकेशन दौर में कुल 96 एथलीटों को यूथ ओलम्पिक खेलों के लिए चुना जाएगा।

 लिथुआनिया नौकायन संघ ने अपनी घोषणा में कहा कि अंडर-19 विश्व नौकायन चैम्पियनशिप का आयोजन त्राकाई की गाल्वे झील में होगा।  लिथुआनिया की जनसंख्या 30 लाख से भी कम है। 22 प्रतियोगी नौ नौकाओं के साथ देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। 

एक प्रेस विज्ञप्ति में लिथुआनिया नौकायन संघ के अध्यक्ष डेनियस पविलियन्स ने कहा, "हमारा मुख्य लक्ष्य यूथ ओलम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई करना है, जिसका आयोजन अर्जेटीना में अगले साल होगा।" उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कम से कम लिथुआनिया से दो एथलीट इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचेंगे। 

Tags:    

Similar News