धर्मशाला विस उपचुनाव के लिये उम्मीदवार आलाकमान तय करेगा : जयराम
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश विधानसभा की दोनों सीटों पच्छाद तथा धर्मशाला पर होने वाले उपचुनाव के लिये उम्मीदवार आलाकमान को तय करना है;
धर्मशाला। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश विधानसभा की दोनों सीटों पच्छाद तथा धर्मशाला पर होने वाले उपचुनाव के लिये उम्मीदवार आलाकमान को तय करना है तथा आलाकमान का निर्णय ही सभी को मान्य होगा ।
श्री ठाकुर ने आज कांगडा दौरे पर जाते समय पालमपुर में पत्रकारों से बताया की । उन्होंने कहा कि बड़ों का आशीर्वाद ही तरक्की का सबसे बड़ा रास्ता है। वह जब भी कांगड़ा दौरे पर आते हैं तो पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता शांता कुमार से मिलकर उनका आशीर्वाद अवश्य लेते हैं।
उन्होंने बताया है कि धर्मशाला उपचुनाव के लिए पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल का नाम कहां से आया, पता नहीं। बहुत सारी बातें तो मीडिया की भी उपज होती हैं। धर्मशाला से बडे नाम चर्चा में आए हैं जिनको लेकर श्री शांता कुमार से चर्चा हुई है लेकिन उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फैसला तो हाईकमान को करना है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री किशन कपूर के सांसद चुने के बाद धर्मशाला सीट खाली हो गई है तथा इस सीट पर उपचुनाव होना है जिसके लिए टिकट पाने वालों की लंबी कतार है।
इससे पहले श्री ठाकुर ने श्री शांता कुमार से भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री विपिन कुमार भी उनके साथ मौजूद थे। यह मुलाकात करीब पौने घंटे तक चली।