मैक्सिको में भूकंप से हुए नुकसान का जायजा कर रहा हेलिकाप्टॅर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

मैक्सिको के दक्षिणी ओक्साका प्रांत में भूंकप से हुए नुकसान के आकलन के लिए गृह मंत्री अौर गवर्नर को ले जा रहे हेलिकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से जमीन पर खड़े दो लोगों की मौत हो गई;

Update: 2018-02-17 17:05 GMT

मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के दक्षिणी ओक्साका प्रांत में भूंकप से हुए नुकसान के आकलन के लिए गृह मंत्री अौर गवर्नर को ले जा रहे हेलिकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से जमीन पर खड़े दो लोगों की मौत हो गई। लेकिन इसमें सवार सभी लोग आश्चर्यजनक रूप से बच गए।

गृह मंत्री नवाराते ने टीवी नेटवर्क टेलीविजा को बताया कि उस हेलीकाप्टर में उनके साथ ओक्साका के गवर्नर एलीजांद्राे मुराट भी सवार थे और नीचे उतरते वक्त यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लेकिन इसमें सवार किसी भी व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

इस बीच गृह मंत्रालय ने टवीट् करते हुए कहा कि हेलीकाप्टर के उतरते समय जमीन पर खड़े दो लोग इसकी चपेट में आ गए। दरअसल गृहमंत्री और गवर्नर के अलावा अन्य अधिकारी मैक्सिको सिटी में भूकंप से हुए नुकसान का आकलन करने जा रहे थे।

इस भूकंप में किसी के हताहत होने की काेई सूचना नहीं है लेकिन राजधानी आैर चार अन्य राज्यों में लाखों घरों की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है जिसे ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं।


Full View

Tags:    

Similar News