जारी है निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ अभिभावक की लड़ाई
निजी स्कूल संचालकों द्वारा अवैध मदों में पैरेंट से ऊल जलूल धन उगाही के विरोध में चल रहा अभिभावकों का आंदोलन जारी है;
गाजियाबाद। निजी स्कूल संचालकों द्वारा अवैध मदों में पैरेंट से ऊल जलूल धन उगाही के विरोध में चल रहा अभिभावकों का आंदोलन जारी है। बल्कि आंदोलित अभिभावक अपने अभियान को गांव के लोगो के बीच ले जाने में कामयाब होते दिख रहे हैं। रविवार को वेव सिटी के गांव काजीपुरा स्थित एलके इंटरनेशनल स्कूल द्वारा एनुअल चार्ज, इमारत फीस व अन्य अवैध मदों में की जा रही वसूली को लेकर शिक्षा सुधार आंदोलन का नेतृत्व कर रही सीमा त्यागी की टीम गांव काजीपुरा पहुंच गई।
ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन द्वारा एनुअल चार्ज, इमारत फीस व अन्य मदों में वसूली की जानकारी दी तो आंदोलन के सदस्य सत्यपाल चौधरी ने ग्रामीणों को एनओसी से लेकर तमाम नियम कानूनों की जानकारी ग्रामीणों को दी। अब तक महानगर के अन्य ब्रांडेड स्कूलों की अनियमतता और उस पर हुए एक्शन की जानकारी भी दी गई।
निजी स्कूल संचालकों की मनमानी के खिलाफ आंदोलन में जुटे विजयनगर क्षेत्र के मनोज शर्मा ने जिलाधकारी के आदेश का हवाला दिया कि प्रेसिडियम स्कूल प्रबंधन के टीसी काटे जाने के बाद मेरठ कमिश्नर के निर्देश पर 31 मार्च 2018 तक सभी स्कूलों पर इमारत फीस व अन्य चार्ज लेने पर रोक लगाई गई है।
गिरीश शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने फीस रेगुलेटरी बिल का ड्राफ्ट त्यार कर लिया है। स्कूल प्रबंधक को बिल का इंतजार करना चाहिए। सोमवार को गांव वाले अभिभावक एसोशियेशन के पदाधिकारियों के साथ स्कूल प्रबंधक से डॉक्यूमेंट के साथ मुलाकात करेंगे और उसके बाद जिलाधिकारी से मिलेंगे। इस अवसर पर अखिलेश, विवेक त्यागी, आनंद चौधरी, संजय खुटैल, प्रदीप खुटैल, रामे जाटव, अभिनव खुटैल सहित अनेक अभिभावक और गांव वाले मौजूद थे।