सस्ते डॉलर का लालच पड़ा महंगा, गवाए 2 लाख
दवा कारोबारी चार लाख रुपए के अमेरिकन डॉलर के बदले सिर्फ दो लाख रुपए का भुगतान करने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद इस अज्ञात युवक ने धीरज को सेवानगर बुलाया और डॉलर देने का झांसा दिया;
By : गजेन्द्र इंगले
Update: 2023-02-03 05:06 GMT
गजेंद्र इंगले
ग्वालियर: शहर के एक दवा कारोबारी को अमेरिकन डॉलर का लालच करना भारी पड़ गया। अमेरिकन डॉलर के सस्ते में मिलने की लालच में आकर इस दवा कारोबारी ने अपने दो लाख रुपए गंवा दिए। पुलिस ने अब दो अज्ञात लोगों के खिलाफ इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन दवा कारोबारी को ठगने वाले युवकों की पहचान नहीं हो सकी है।
हुआ यूं कि कंपू तिराहे पर बंसल मेडिकल के संचालक धीरज बंसल के पास करीब दस दिन पहले एक युवक दवा लेने आया था। उसने दवा लेने के बाद भुगतान के रुप में अमेरिकन डॉलर धीरज को देना चाहा लेकिन धीरज ने इसे लेने से इंकार कर दिया और भारतीय मुद्रा में ही भुगतान करने को कहा। कुछ देर बाद युवक लौटा और उसने भारतीय मुद्रा में भुगतान कर दिया।अज्ञात युवक ने बताया था कि उसके रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती हैं उनके लिए उसे और भी दवा की जरूरत पड़ेगी। यदि वह उसके चार लाख रुपए कीमत के अमेरिकन डॉलर को भारतीय मुद्रा में बदलवा देगा अथवा आधे पैसे भी भारतीय मुद्रा में दिलवा देगा तो उसका एहसानमंद रहेगा।
दवा कारोबारी चार लाख रुपए के अमेरिकन डॉलर के बदले सिर्फ दो लाख रुपए का भुगतान करने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद इस अज्ञात युवक ने धीरज को सेवानगर बुलाया और डॉलर देने का झांसा दिया। धीरज दो लाख रुपए लेकर सेवा नगर इलाके में पहुंचा। यह रकम उसने अज्ञात युवक के हवाले कर दी। वहां कथित अमेरिकन डॉलर अपने पास होने का दावा करने वाला युवक साथी के साथ पहुंचा था और पैसे लेने के बाद गलियों में ओझल हो गया।
काफी देर तक धीरज बंसल खड़ा रहा।वहीं अज्ञात युवक अमेरिकन डॉलर लेकर नहीं लौटा तो उसे अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। उसके बाद युवक पुलिस थाने ग्वालियर पहुंचा और उसने अज्ञात दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। घटना के कोई भी सीसीटीवी फुटेज नहीं मिले हैं। ग्वालियर पुलिस ने दोनों अज्ञात युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों में उनकी खोजबीन की जा रही है।