रेडियो मनोरंजन के साथ समाज सुधार का बड़ा जरिया: जिला अधिकारी
आज रेडियो न सिर्फ गाने सुनाने का काम करता है बल्कि एक समाज सुधार का भी बहुत बड़ा जरिया बन गया है।;
नोएडा। आज रेडियो न सिर्फ गाने सुनाने का काम करता है बल्कि एक समाज सुधार का भी बहुत बड़ा जरिया बन गया है। हम लोग भी अगर कही जाते है तो रेडियो सुनना पसंद करते है और उससे पूरी तरह जुड़ जाते है वह चाहे गीत संगीत की बात हो या शहर में टूटी हुई सड़कों की यह कहना है जिला अधिकारी एनपी सिंह का। वह सोमवार को सेक्टर-16ए स्थित मारवाह स्टूडियों में चल रहे ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा की रेडियो एक ऐसा माध्यम है जहां मनोरंजन के साथ साथ वह शिक्षा भी मिलती है जो आप किताबों से भी ग्रहण नहीं कर सकते।
इस अवसर पर मालदीव के भारत में राजदूत अहमद मोहम्मद, निमार्ता तन्नू प्रिया, रविंदर बावा, कुमार मोहन और रेडियो जॉकी राहुल माकिन उपस्थित हुए। अहमद मोहम्मद ने कहा कि रेडियो जितना भारत में प्रसिद्ध है उतना ही पूरे विश्व में भी। और यह एक बहुत अच्छा माध्यम है अपनी बात लोगों तक पंहुचाने के लिए और इनकी आवाज जब हमारे कानों में पड़ती है तो हम अपने दिमाग में एक अच्छा सा चेहरा बना लेते है जो लाखों लोगों को एक साथ जागरूक कर रहा है।