सरकार को एनपीसीआईएल, यूसीआईएल और एचएएल से प्राप्त हुआ शानदार लाभ
सरकार ने शुक्रवार को पीएसयू एनपीसीआईएल और यूसीआईएल से लाभांश के रूप में क्रमश: 736 करोड़ रुपये और 102 करोड़ रुपये प्राप्त किए;
नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (पीएसयू) न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) और यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) से लाभांश के रूप में क्रमश: 736 करोड़ रुपये और 102 करोड़ रुपये प्राप्त किए। चालू वित्त वर्ष 2022-23 का आज आखिरी दिन है।
पीएसयू से सरकार द्वारा अर्जित लाभांश और लाभ पूंजीगत बजट के अंतर्गत आते हैं।
सरकार को एचएएल और मिश्रा धातु निगम लिमिटेड (एमआईडीएचएएनआई) से लाभांश के रूप में क्रमश: 503 करोड़ रुपये और 23 करोड़ रुपये मिले।
29 मार्च को, सरकार को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) और एचयूडीसीओ से क्रमश: 224 करोड़ रुपये और 123 करोड़ रुपये लाभांश के रूप में प्राप्त हुए थे।
डिपार्टमेंट फॉर इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (डीआईपीएएम) ने कहा कि सरकार को 28 मार्च को गेल (इंडिया) लिमिटेड से डिविडेंड ट्रांच के रूप में 1,355 करोड़ रुपये मिले थे।