कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने का लक्ष्य छोड़ा नही जा सकता: मून जेइ इन

 दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ इन ने आज कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने का लक्ष्य कभी भी नहीं छोड़ा जा सकता;

Update: 2018-01-10 11:34 GMT

सोल।  दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ इन ने आज कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने का लक्ष्य कभी भी नहीं छोड़ा जा सकता। 

मून ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करना हमारा आधारभूत  उद्देश्य है जिसके लिए दोनों कोरियाई देश पहले ही सहमति दे चुके हैं। इस उद्देश्य को कभी भी छोड़ा नहीं जा सकता। 

उत्तर और दक्षिण काेरिया के बीच दो वर्ष से भी अधिक समय के बाद कल हुई औपचारिक बातचीत में दक्षिण कोरिया में अगले माह होने वाले शीतकालीन पैरा ओलंपिक खेलों एवं अन्य मसलों पर चर्चा हुई। बैठक में दोनों देशों के बीच विवादों को रोकने के लिए सैन्य वार्ता बहाल करने को लेकर भी चर्चा हुई। उत्तर कोरिया के मिसाइल एवं परमाणु कार्यक्रमों के कारण कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव का माहौल है।
 

Tags:    

Similar News