तीन तलाक देने पर युवती ने दर्ज कराई प्राथमिकी

राजस्थान में उदयपुर के धानमंडी थाने सोमवार को एक युवती ने तीन तलाक का मामला दर्ज कराया;

Update: 2020-01-28 03:03 GMT

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर के धानमंडी थाने सोमवार को एक युवती ने तीन तलाक का मामला दर्ज कराया।

धोलीबावड़ी क्षेत्र की निवासी पीड़िता का विवाह सलूम्बर में अंदर का शहर तुर्की दरवाजा के पास अहमद रजा खान के साथ हुआ था। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाता था।

उसकी ननद एवे दो अन्य ने साजिश करके उसके उसके निजी फोटो वायरल कर दिए। जिसकी जानकरी उसके पति ने ही दी। बाद में इसका फायदा उठाकर पति ने तीन बार मौखिक रूप से तीन बार तलाक कहकर उसे तलाक दे दिया।
उदयपुर संभाग में तीन तलाक का यह पहला मामला दर्ज हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News