कमजोर वर्ग के लिए उपहार है प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना : नंदकुमार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना कमजोर वर्ग के लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उपहार है;
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना कमजोर वर्ग के लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उपहार है।
श्री चौहान ने आज यहां जारी एक बयान में श्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्होंने सौभाग्य योजना की शुरुआत कर गरीब घर तक मुफ्त बिजली पहुंचाने का संकल्प लिया है।
आने वाले 15 माह में देश के सूदूर अंचलों में रहने वाले चार करोड़ से अधिक परिवारों को बिजली कनेक्शन मिलेगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, देश के पूर्वोत्तर राज्यों और अन्य प्रदेशों में 2011 की जनगणना के अनुसार कुछ अंचल बिजली से रोशन हुए बिना रह गए हैं।
इस स्थिति से समाज में विकास का संतुलन अधूरा है। इसे सन्तुलित करने के लिए सौभाग्य योजना में दिसम्बर 2018 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का संकल्प लिया गया है।