आम बजट अमृत काल के लिहाज से बहुत ही अहम : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रतिक्रिया दी;

Update: 2024-07-23 21:58 GMT

लखनऊ। केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आम बजट अमृत काल के लिहाज से बहुत ही अहम है क्योंकि यह देश के 140 करोड़ लोगों को सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक न्याय दिलाने वाला है।

बजट में किसान, गरीब, युवा तथा महिला सभी के लिए कुछ न कुछ है। इसलिए, मैं कह सकती हूं कि आज प्रस्तुत बजट देश को आर्थिक एवं सामाजिक न्याय देने वाला है, जिसमें मध्यम वर्ग को न्याय, औद्योगीकरण को बढ़ावा, बेरोजगारों को रोजगार तथा गरीब आदिवासी एवं अल्पसंख्यकों को न्याय देने की व्यवस्था है।

उन्होंने कहा कि बजट में कृषि एवं सामाजिक क्षेत्र का विशेष ध्यान रखने तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास एवं युवाओं के कौशल विकास पर बल देने से अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। बजट में नौ प्राथमिकताएं निर्धारित की गई हैं, जिसमें खेती में उत्पादकता, रोजगार और क्षमता विकास, समग्र मानव संसाधन विकास, सामाजिक न्याय, विनिर्माण एवं सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, नवाचार, शोध और विकास तथा अगली पीढ़ी के सुधार हेतु अनेक कारकों का प्राथमिकता दिया जाना शामिल है।

उन्होंने कहा कि पीएम गरीब कल्याण योजना को पांच साल के लिए बढ़ाए जाने से 80 करोड़ से अधिक लोग लाभांवित होंगे। इसके साथ-साथ शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News