अद्भुत है रोहतासगढ़ का किला : सत्यपाल
बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज रोहतासगढ़ का किला देखने के बाद कहा कि प्रकृति की गोद में स्थापित यह किला अद्भुत और भव्य है;
डेहरी ऑन सोन। बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज रोहतासगढ़ का किला देखने के बाद कहा कि प्रकृति की गोद में स्थापित यह किला अद्भुत और भव्य है।
श्री मलिक ने रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी स्थित ऐतिहासिक रोहतास किले को देखने के बाद कहा, “प्रकृति की गोद में स्थापित रोहतासगढ़ किला अद्भुत एवं भव्य है। यहां पहुंच कर मन आनंदित हो गया। इसकी सुंदरता का जितना भी वर्णन किया जाये, कम है। इस किले की देखने की लालसा कब से हमारे मन में प्रबल हो रही थी कई बार इस किले का गुणगान लोगों से सुनने को मिला है, आज इसे देखने की इच्छा पूरी हो गई।”
राज्यपाल ने किले की जर्जर स्थिति पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि आज इस किले की स्थिति काफी खराब है। रखरखाव के अभाव के कारण इसकी दीवारें गिर रही हैं। इस पर पुरातत्व विभाग को जानकारी जल्द ही दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जितना जल्द से जल्द हो सके रोपवे का निर्माण यहां किया जाएगा, जिससे पर्यटकों को आने-जाने में किसी तरह की कोई असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि यहां के आस-पास के गांव का भी विकास शीघ्र किया जाएगा।
रोहतासगढ़ किला पहुंचने पर राज्यपाल को प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर इतिहासविद् डॉ. श्यामसुंदर तिवारी एवं अकबरपुर के पूर्व मुखिया शौकत अली नेयाजी ने श्री मलिक को किले के इतिहास की विस्तृत जानकारी दी। श्री तिवारी ने बताया कि मुगल काल में पूर्वोत्तर भारत के शासन का संचालन इस किले से होता था। वर्ष 1857 के आंदोलन में वीर कुंवर सिंह का ठिकाना भी यह किला बना। वीर कुंवर सिंह की सेना को हटाने के लिए अंग्रेजी फौज को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।