नगरपालिका का गठन आबादी के मापदंड के अनुसार ही
राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने कहा कि राज्य में नई नगरपालिकाओं के गठन के लिए गृह मंत्री की अध्यक्षता में एक समिति का भी गठन किया गया है;
जयपुर। राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने कहा कि राज्य में नई नगरपालिकाओं के गठन के लिए गृह मंत्री की अध्यक्षता में एक समिति का भी गठन किया गया है।
कृपलानी ने आज विधानसभा में विधायक हरी सिंह रावत के प्रश्न का जवाब देते हुये कहा कि निर्धारित मापदंडो के अनुसार 20 हजार की आबादी पर नगरपालिका का गठन किए जाने के प्रावधान हैं।
उन्होंने कहा कि भीम विधानसभा का ग्राम भीम के लिए नए सिरे से सर्वे करवा लिया जाएगा और यदि मापदंडों के अनुसार संभव हुआ, तो नगरपालिका के गठन पर विचार किया जाएगा। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट श्री रावत ने कहा कि क्षेत्र में आबादी की गणना 2011 में हुयी थी और मंत्री द्वारा कुल 27 वार्डो में से केवल 16 वार्डो की आबादी की गण्ना की गयी है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में गांव की आबादी 20 हजार से अधिक है ऐसे में यह क्षेत्र मापदंडो को पूरा कर रहा है1 श्री कृपलानी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि उस क्षेत्र में मनरेगा के तहत कार्यरत आठ हजार श्रमिकों की समुचित व्यवस्था की जाये और यदि इस क्षेत्र को नगरपालिका में ले लिया जाता है तो मनरेगा के श्रमिकों की संख्या में कमी हो जायेगी ।
निर्दलीय विधायक रणधीर सिंह भींडर ने भी कहा कि प्रदेश में कई ऐसे नगरपालिका है जिनकी वितीय स्थति सही नही है ऐसे में यदि नगरपालिका बना भी जाय तो एसका लाभ जनता को नही मिल पायेगा ओर यह सरकार पर भार होगा ।
कृपलानी ने कहा कि र्वष 2011 की जनगणना अनुसार विधानसभा क्षेत्र भीम के ग्राम भीम की जनसंख्या 11 हजार 568 है। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर राजसमन्द को जन आपत्तियां आमंत्रित कर अभिषंशायुक्त प्रस्ताव भिजवाने हेतु लिखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव प्राप्त होने पर राज्य सरकार के स्तर पर गुणावगुण के आधार पर परीक्षण कर अग्रिम र्कायवाही की जाएगी ।