पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली सूची

कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज 13 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की;

Update: 2021-03-07 09:15 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए आज 13 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।

कांग्रेस चुनाव समिति के प्रमुख मुकुल वासनिक द्वारा यहां जारी सूची के अनुसार पहले चरण के लिए पांच और दूसरे चरण के चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों का नाम चयनित किया गया है।

सूची इस प्रकार है-

1-पत्थर प्रतिमा से सुखदेव बेरा

2-कागदीप से इंद्रनिल राऊत

3-मोन्या मानिक भौमिक

4-भगवानपुर से स्यू मैती

5-इगरा से मानस करमापात्र

6-खड़गपुर सदर से समित राय

7-सबांग से चिरंजीव भौमिक

8-बलरामपुर से उत्तम बनर्जी

9-बाघमुण्ड से नेपाल महतो

10-पुरुलिया से पार्थ प्रतिम बनर्जी

11-बांकुरा से राधारानी बनर्जी

12-बिशनपुर से देबू चटर्जी

13-कतुलपुर (सु) से अक्षय संतरा

Full View

Tags:    

Similar News