सात मार्च से होगी पहली गुजरात फुटसाल चैंपियनशिप

गुजरात राज्य फुटबॉल संघ पहली गुजरात राज्य फुटसाल चैंपियनशिप का आयोजन भावनगर में सात से 11 मार्च तक कर रहा;

Update: 2021-03-05 16:38 GMT

अहमदाबाद। गुजरात राज्य फुटबॉल संघ पहली गुजरात राज्य फुटसाल चैंपियनशिप का आयोजन भावनगर में सात से 11 मार्च तक कर रहा है।

यह चैंपियनशिप भावनगर में गुजरात खेल प्राधिकरण स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के लकड़ी के कोर्ट पर खेली जायेगी। चैंपियनशिप में 11 क्लब हिस्सा लेंगे। 

फुटसाल में दोनों टीमों में पांच-पांच खिलाड़ी होते हैं जिसमें गोलकीपर भी शामिल होता है। इसमें मैच के दौरान कितने भी खिलाड़ी बदले जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News