बीजग्रंथ माला की पहली कड़ी किताब का विमोचन

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यहां राजस्थान हिंदी अकादमी की बीजग्रंथ माला पहली कड़ी के रूप में प्रकाशित ,किताब, का विमोचन किया।;

Update: 2020-03-14 16:51 GMT

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यहां राजस्थान हिंदी अकादमी की बीजग्रंथ माला पहली कड़ी के रूप में प्रकाशित ,किताब, का विमोचन किया।

लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष ड़ा आर डी सैनी की यह कृति सृजनात्मक शिक्षा पर कन्द्रित है।

मुख्यमंत्री आवास पर संपन्न विमोचन कार्यक्रम में प्रतिष्ठित शिक्षाविद प्रो.मथुरेश्वर पारीक ने बताया कि ड़ा. सैनी की यह कृति सरकार की शिक्षा नीति ,,नो बेग डे,, नीति को आगे बढ़ाती है और उसे सृजनात्मक शिक्षा नीति से जोड़ती है।

इस अवसर पर श्री गहलोत ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह की किताबों की बहुत जरूरत है। इस मौके पर समाजसेवी राजीव अरोड़ा, अकादमी के निदेशक डा.बी एल सैनी, शिक्षाविद् डा.प्रमिला दुबे, प्रतिभा पाराशर और विशेषाधिकारी फारूख आफरीदी भी मौजूद थे।

Full View

Tags:    

Similar News