चलते डंपर में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान
कविनगर थाना क्षेत्र में सड़क पर एक डम्पर में अचानक से आग लग गई जिसके बाद चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई;
गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र में सड़क पर एक डम्पर में अचानक से आग लग गई जिसके बाद चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
ये हादसा कविनगर थाने से चन्द कदमो की दूरी पर हुआ। कविनगर थाना प्रभारी ने बताया कि जिस डम्पर में आग लगी है वो हेमंत कुमार का है जोकि लोहा मंडी में ट्रांसपोर्ट का काम करते है। उनका ड्राइवर जोगिन्द्र डंपर से रोड़ी डालने गया था। वापस लौटते समय जैसे ही वह हापुड़ चुंगी से शास्त्री नगर की तरफ जा रहा था, तो कवि नगर थाने के सामने पहुंचते ही उसमें आग की लपटे उठने लगी, ज़िसे देखते ही जोगिन्द्र ने गाड़ी रोकी और कूद गया।
ड्राइवर ने वहां पास में ही पौधों की एक नर्सरी से उसने पाइप की मदद से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तभी लाइट चली गई और वह आग पर काबू नहीं कर सका फिर उसने फायर ब्रिगेड को फोन किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की मदद से डम्पर में लगी आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक उस पर काबू पाते है तब तक डम्पर आधे से भी ज्यादा जल चुका था।
लेकिन गौरतलब करने वाली बात यह है कि जिस समय इस डम्पर मे आग लग रही थी उस दौरान उसी सड़क पर वाहन उस आग लगे डम्पर के पास से गुजरते रहे लेकिन गनीमत रही कि कोई वाहन उस डम्पर मे लगी आग की चपेट मे नहीं आया और आग डम्पर के लगे सीएनजी सिलेंडर तक नही पहुंची वर्ना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।