गंदगी व बदबू से लोगों का जीन हुआ दुश्वार

सार्वजनिक शौचालय में लगे टयूबवैल की रिपेयरिंग कराने हेतू आज;

Update: 2017-07-06 12:46 GMT

फरीदाबाद। सार्वजनिक शौचालय में लगे टयूबवैल की रिपेयरिंग कराने हेतू आज भारतीय प्रवासी परिषद के महासचिव राजू नोल्स ने साथियों के साथ एक ज्ञापन ज्वांईट कमिश्नर मुकेश सौलंकी को सौंपा।

इस मौके पर राजू नोल्स ने बताया कि प्रैस कालोनी वार्ड 2ए में स्थित नगर निगम फरीदाबाद के अधीन सार्वजनिक शौचालय में पानी तथा सफाई की व्यवसथा पूरी तरह से चौपट हो रही है यहां ना तो सफाई होती है  और न ही पानी की कोई व्यवस्था है जिससे यहां रहने वाले लोगों सहित आसपास के दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और यहां गंदगी और बदबू से यहां के निवासियों व दुकानदारों का जीना मुहाल हो गया है।

उन्होंने बताया कि पानी की व्यवस्था ना होने के कारण नियुक्त कर्मचारी भी इस शौचालय की सफाई नहीं कर पाते हैं।
 इस समस्या के संदर्भ में उन्होंने पिछले 8 महीने से लगातार नगर निगम के एसडीओ व जेई को ज्ञात कराया है परंतु अभी तक किसी ने सुनवाई नहीं की है।

इसीलिए इस ज्ञापन को उन्होंने मुख्यमंत्री प्रदेश हरियाणा, उपायुक्त फरीदाबाद, स्वास्थ्य मंत्री हरियाणा सरकार एवं सीएम विडो में भी इस पत्र को भेजा है ताकि कहीं ना कहीं अवश्य ही उनकी सुनवाई हो सके। इस मौके पर  योगेश कोली ने भी बताया कि नगर निगम पूरी तरह से सोया हुआ है उसे जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है पूरे ही निगम प्रशासन ने कानो में रूई डाली हुई है जिससे जनता को नर्क का जीवन गुजारना पड़ रहा है। 

Tags:    

Similar News