विधायक के हाथों ट्रॉफी पाकर खिले चेहरे
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के खेल मैदान में आयोजित सद्भावना क्रिकेट मैच में लगातार दूसरे वर्ष कुर्सी इलेवन ने कलम इलेवन को हरा कर स्व प्रेमचंद सोनी स्मृति ट्रॉफी पर कब्जा किया;
पिथौरा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के खेल मैदान में आयोजित सद्भावना क्रिकेट मैच में लगातार दूसरे वर्ष कुर्सी इलेवन ने कलम इलेवन को हरा कर स्व प्रेमचंद सोनी स्मृति ट्रॉफी पर कब्जा किया। क्षेत्रीय विधायक रूपकुमारी चौधरी ने मैच का उद्घाटन एवम मैच के बाद पुरुस्कार वितरण भी किया।
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर के पत्रकार एवम साहित्यकारों की कलम इलेवन के कप्तान रजिंदर खनुजा एवम शासन प्रशासन की टीम कुर्शी इलेवन के कप्तान शंकर अग्रवाल के बीच क्रिकेट का मुकाबला आयोजित किया।मैच के पूर्व परम्परा के अनुसार मुख्य अतिथि विधायक रूपकुमारी चौधरी ने सभी खिलाड़ियों का विधिवत परिचय किया।इसके बाद कुर्सी इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग का फैसला किया।पहले बैटिंग करते कुर्सी इलेवन ने कुल 127 रन बनाए।
इसके बाद कलम इलेवन की टीम कुर्शी के गेंदबाज तहसीलदार बी एस नेताम की धारदार गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गयी।और पूरी टीम मात्र 80 रन ही बना स्की।मेन ऑफ द मैच आकाश अग्रवाल चुने गए उन्होंने 3 कैच लिए ओर 26 रन भी बनाये।श्री नेताम को बेस्ट बॉलर चुना गया।
कॉमेंट्री वरिष्ठ साहित्यकार एस एस पटनायक ने की।दोनों टीमो की ओर से खेलने वाली में प्रमुख रूप से भजपा जिला मंत्री शंकर अग्रवाल,प्रेस क्लब अद्घ्यक्ष रजिंदर खनुजा श्रमजीवी पत्रकार संघ के अद्घ्यक्ष मनोहर साहू,,तहसीलदार एस नेताम,नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद,भज्यूमी के सत्प्रीत सलूजा ,लक्ष्मीकांत बबलु सोनी,,बीमा अधिकारी एस के नीरज,पत्रकार आकाश अग्रवाल, रमेश सिन्हा, प्रियांशु,राजेश चौधरी,भाजपा नेता प्रेमशंकर पटेल, पार्षद राजू सिन्हा, सहित नगर की जानी मानी हस्तिया शामिल थी।
विधायक रूपकुमारी चौधरी के साथ भाजपा नेत्री किरण अग्रवाल एवम क्षमा गोयल ने मैच प्रारम्भ से अंत तक देख कर आनन्द लिया।अपने उद्बोधन में उन्होंने पिथौरा के नगर जनो के आपसी सौहाद्र हेतु खेले गए मैच की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए।
इस बहाने सभी लोग एक साथ मिलते है और भाईचारा बढ़ता है।अंत मे श्रीमती चौधरी के कर कमलों से प्रेमचंद सोनी स्मृति ट्रॉफी वितरित की गई।स्थानीय व्यवसायी राजेश गोयल एवम क्षमा गोयल द्वारा खिलाड़ियों को टी शर्ट दिया गया।