सरकार के पूरे 100 रुपये अब जनता को मिलते हैं: जावडेकर

नरेंद्र मोदी सरकार ने 28 अगस्त 2014 को जिन लोगों के बैंक खाते नहीं थे, उनकी बैंको तक पहुंच के लिये यह महत्वाकांक्षी योजना शुरू की थी;

Update: 2020-08-29 13:42 GMT

नयी दिल्ली । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए खातों को क्रांति के समकक्ष बताते हुए शनिवार को कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में 100 के 100 रुपये सीधे जनता के पास पहुंचते हैं।

नरेंद्र मोदी सरकार ने 28 अगस्त 2014 को जिन लोगों के बैंक खाते नहीं थे, उनकी बैंको तक पहुंच के लिये यह महत्वाकांक्षी योजना शुरू की थी और छह वर्ष में 40.35 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं।

श्री जावडेकर ने आज कहा," जनधन खातों का खुलना एक क्रांति से कम नहीं है। विगत छह सालों में चालीस करोड़ बैंक खाते खुले हैं। जहां कांग्रेस के प्रधानमंत्री कहा करते थे कि 100 रुपये सरकार देती है, परन्तु जनता तक 15 रुपये ही पहुंचते हैं वहीं मोदी सरकार 100 के 100 रुपये सीधे जनता के पास पहुंचाती है। "

योजना के तहत कुल खुले खातों में 63.6 प्रतिशत ग्रामीण और 36.4 शहरी क्षेत्रों में खुले हैं।

कुल खातों में से 55.2 प्रतिशत देश की आधी आबादी अर्थात महिलाओं के खोले गए हैं जबकि 44.2 प्रतिशत अन्य के थे।

 

Full View

Tags:    

Similar News