बिजली बिल के मीटर से मेंटिनेंस चार्ज को किया गया अलग

सेवी विले डे अपार्टमेंट आनर्स  एसोसिएशन राजनगर एक्सटेंशन के पदाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई गई;

Update: 2017-07-17 18:23 GMT

गाजियाबाद (देशबन्धु)। सेवी विले डे अपार्टमेंट आनर्स  एसोसिएशन राजनगर एक्सटेंशन के पदाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई गई।  बैठक में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। जिसमें कई बड़े फैसले भी सर्व सहमति से लिए गए। विद्युत उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम मेरठ (सीजीआरएफ) के  निर्देशों का पालन करने का निर्णय लिया गया। सीजीआर एफ में कुछ रेसिडेंट ने वाद दाखिल  किया था, जिसके परिपेक्ष में ये एओए  को निर्देशित किया गया की बिजली बिल के प्रेपेड़ मीटर से मेंटिनेंस चार्ज न वसूल किया जाए। एओए  ने इस पर अमल करते हुए बिजली के मीटर से मेंटिनेंस चार्ज को अलग करने का फैसला लिया है।

यह व्यव्स्थ एक अगस्त से लागू होगी, जिसकी सूचना सभी रेसिडेंट को दे दी जाएगी। इसके साथ ही आज सभी पदाधिकारियों ने अपने रेसिडेंट के हित में एक और बड़ा फैसला लिया है। सर्व सहमति से बैठक में मेंटिनेंस चार्ज कम करने का भी निर्णय लिया गया। अभी अपार्टमेंट में मेंटिनेस चार्ज 1.80 रुपया प्रति एस्क्वायर फिट के हिसाब से लिया जा रहा था जिसे कम करके 1.55 रुपया प्रति स्क्वायर फिट कर दिया गया है। जिस पर  अपार्टमेंट के निवासियों ने  बेहद खुशी जाहिर  की है। सेवी विले डे अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन राजनगर एक्सटेंशन के इन  दोनों फैसलों को एतिहासिक माना जा रहा है। इस फैसले की जानकारी मिलने के बाद रेसिडेंट ने पदाधिकारियों का धन्यवाद किया और कहा की इस तरह की व्यवस्था गाजियाबाद मे पहली बार लागू की गई है साथ ही  इतना कम मेंटिनेस चार्ज भी किसी भी सोसाइटी में नहीं है।

एओए अध्यक्ष आशीष चित्रांशी ने बताया की फोरम के निर्देशों का पालन करने के लिए एओए कटिबद्ध है, इसी के मद्देनजर आज की बैठक बुलाई गयी और सभी मत्वपूर्ण फैसले लिए गए है। इस नई व्यवस्था को एक अगस्त से अमल में लाया जाएगा।


  सचिव योगेश सिंह , उपाध्यक्ष आदित्य प्रकाश  सिंह  , दिनेश सिंह , राजेश सिंह , विवेक अरोड़ा के साथ अन्य पदाधिकारी और सदस्यो ने भाग लिया । 

Tags:    

Similar News