डबल इंजन की सरकार सिर्फ टीवी पर दिखती है, जमीन पर नहीं : ललन

बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललन कुमार ने केंद्र और प्रदेश की सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि डबल इंजन की सरकार केवल टीवी पर दिखती है, जमीन पर इसका कोई असर नहीं दिखता;

Update: 2025-06-23 04:25 GMT

पटना। बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ललन कुमार ने केंद्र और प्रदेश की सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि डबल इंजन की सरकार केवल टीवी पर दिखती है, जमीन पर इसका कोई असर नहीं दिखता।

श्री कुमार ने रविवार को सुल्तानगंज प्रखंड के एक महादलित टोले में आयोजित सामाजिक न्याय संवाद कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि "डबल इंजन की सरकार सिर्फ टीवी पर दिखती है, जमीन पर इसका कोई असर नहीं दिखता। यह सरकार सिर्फ जनता को सपने दिखाकर वोट लेती है, लेकिन चुनाव के बाद जनता को भूल जाती है।”

कांग्रेस नेता ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की बदहाली पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “बिहार की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। सरकारें विज्ञापन और इवेंट में व्यस्त हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत बिल्कुल विपरीत है।” उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि युवा सिर्फ भाषण नहीं, काम का हिसाब मांगें। यह आंदोलन भाषण का नहीं, जन चेतना का आरंभ है। हमारा उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्त करना नहीं बल्कि सामाजिक न्याय और संतुलन की पुनर्स्थापना है।

Full View

Tags:    

Similar News