बस्तर में रेलमार्ग से खुलेंगे विकास के दरवाजे : रमन सिंह
मुख्यमंत्री की अटल विकास यात्रा के तहत शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बस्तर संभाग की जनता को एक बड़ी सौगात मिली;
रायपुर। मुख्यमंत्री की अटल विकास यात्रा के तहत शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल बस्तर संभाग की जनता को एक बड़ी सौगात मिली।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में दल्लीराजहरा- जगदलपुर 235 किलोमीटर की रेल परियोजना के तहत जगदलपुर से रावघाट तक बनने वाले रेल मार्ग का डिजिटल शिलान्यास किया। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए रेल लाइनों की तुलना मनुष्य के हाथों की रेखाओं से की।
डॉ. सिंह ने कहा कि आज के युग में रेल नेटवर्क के विकास और विस्तार से ही किसी भी देश या राज्य की तकदीर और तस्वीर संवरती है।
उन्होंने कहा कि इस रेल मार्ग से बस्तर में विकास के नए दरवाजे खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने लगभग 2538 करोड़ रुपये की रावघाट-जगदलपुर परियोजना के तहत 140 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग निर्माण के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास किया।
उल्लेखनीय है कि इस परियोजना के प्रथम चरण में दल्लीराजहरा से रावघाट तक लगभग 95 किलोमीटर रेल मार्ग का निर्माण प्रगति पर है और इस मार्ग पर दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर तक रेलसेवा भी शुरू हो गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले डेढ़ सौ साल में छत्तीसगढ़ में जितनी लंबी रेल लाइन बिछाई गई है, उतनी रेल लाइन आने वाले पांच वर्षो में बिछाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बस्तर करवट बदल रहा है। सड़क कनेक्टिविटी, बिजली की कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी, टेलीकॉम कनेक्टिविटी और एयर कनेक्टिविटी के साथ बस्तर नए दौर में प्रवेश कर रहा है।