कासगंज के धार्मिक स्थल का दरवाजा आग से जला, पुलिस जांच में जुटी

  उत्तर प्रदेश में कासगंज के गंजडुंडवारा कस्बे में सब्जी मंडी के पास स्थित एक धार्मिक स्थल का दरवाजा आग से जल गया;

Update: 2018-02-05 10:27 GMT

कासगंज।   उत्तर प्रदेश में कासगंज के गंजडुंडवारा कस्बे में सब्जी मंडी के पास स्थित एक धार्मिक स्थल का दरवाजा आग से जल गया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आग कैसे लगी। 

इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ गंजडुंडवारा थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। अधिकारी लोगो से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गंजडूंडवारा कस्बे में सुबह करीब पांच बजे सब्जी मण्डी के पास एक धार्मिक स्थल के लकड़ी के दरवाजे में आग लगने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया। 

घटना की जानकारी के बाद जिलाधिाकरी आर पी सिंह और पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घटना के बाद एहतियातन इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगजनी कैसे हुई अभी स्पष्ट नही हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

Tags:    

Similar News