द्रमुक में शामिल हुए एएमएमके के प्रचार सचिव थांगा

अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) के प्रचार सचिव थांगा तमिलसेल्वन अपने समर्थकों के साथ आज द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (द्रमुक) में शामिल हो गए;

Update: 2019-06-28 18:34 GMT

चेन्नई। अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (एएमएमके) के प्रचार सचिव थांगा तमिलसेल्वन अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (द्रमुक) में शामिल हो गए। द्रमुक ने एक बयान जारी कर कहा कि अध्यक्ष एम.के. स्टालिन की मौजूदगी में तमिलसेल्वन अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए।

संवाददाताओं से बात करते हुए तमिलसेल्वन ने कहा कि अकेले स्टालिन ही राज्य को सुशासन प्रदान कर सकते हैं।

मूल रूप से अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) से जुड़े रहे तमिलसेल्वन ने बाद में एएमएमके नेता टी.टी.वी. दिनाकरण का हाथ थाम लिया था।

वह उन 18 विधायकों में से एक थे जिन्हें तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष पी. धनपाल ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते अयोग्य घोषित किया था। 

तमिलसेल्वन ने थेनी निर्वाचन क्षेत्र से हाल का लोकसभा चुनाव लड़ा और हारे। उनके अलावा एएमएमके पार्टी संसदीय चुनावों और तमिलनाडु विधानसभा उपचुनाव में बुरी तरह से हार गई थी। इसके बाद उन्होंने पार्टी नेता दिनाकरन की आलोचना की थी और अब वह द्रमुक में शामिल हो गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News