डेरे के महंत की हत्या के आरोप में चेला गिरफ्तार
हरियाणा के जींद में बेलरखां गांव स्थित डेरा बाबा सुरती वाला के महंत की हत्या के आरोप में महंत के चेले को गिरफ्तार कर पुलिस ने 24 घंटे में हत्या;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-09-20 11:42 GMT
जींद। हरियाणा के जींद में बेलरखां गांव स्थित डेरा बाबा सुरती वाला के महंत की हत्या के आरोप में महंत के चेले को गिरफ्तार कर पुलिस ने 24 घंटे में हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा आज किया। सीआईए नरवाना इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार को महंत बाबा तारा नाथ की लाश डेरे के निकट धान के खेतों में मिली थी।
डेरे से कुछ हजार रुपए और चांदी का छत्तर भी गायब पाया गया था। इस हत्या को लेकर महंत के चेले बाबा बोलिया नाथ को गिरफ्तार किया गया है। कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि उसका गुरू उसे बात-बात पर मारता पीटता था और इसी कारण उसने गुरू की बिंडा मारकर हत्या कर दी।
पुलिस आरोपी को शुक्रवार अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी।