साहिबाबाद में सतमोला कंपनी में लगी भीषण आग

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला के लिंक रोड इलाके में प्रख्यात हाजमे की गोली बनाने वाली सतमोला कंपनी में दोपहर आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया;

Update: 2018-02-23 14:32 GMT

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला के लिंक रोड इलाके में प्रख्यात हाजमे की गोली बनाने वाली सतमोला कंपनी में दोपहर आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

दमकल विभाग अधिकारी अब्दुल अब्बास हुसैन ने बताया दोपहर करीब 3 बजे दिल्ली सीमा के नजदीक थाना लिंक रोड इलाके के साईट 4 औद्योगिक क्षेत्र निश्चित सतमोला कंपनी में आग लग गई सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। देखते ही देखते आग ने विराल रूप ले लिया।

इसके बाद दमकल विभाग की टीम ने गाजियाबाद और आसपास के दमकल केंद्रों से आग बुझाने के लिए दमकल की अन्य गाड़ियों की मदद ली। फिर इसके बाद आग पर काबू पाया गया। 

आग के उग्र रूप को देखते हुए आसपास की कंपनियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। सतमोल कंपनी के बराबर में मौजूद मारुति कार की वर्कशॉप को खाली करवा दिया है।

दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है आग बुझाने के लिए दमकल की टीम मौके पर मौजूद है आग बुझाने के बाद ही पता चल पाएगा कि आग कैसे लगी प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल जांच की जा रही है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना उपलब्ध नहीं है।

Full View

Tags:    

Similar News