इमारत की तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत
गोविंदपुरम स्थित गौड़ होम्स में पेंट करते समय तीसरी मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई;
गाजियाबाद। गोविंदपुरम स्थित गौड़ होम्स में पेंट करते समय तीसरी मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई।
घटना की सूचना पुलिस को देरी से मिली। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक परिजन उसे लेकर जा चुके थे।
इस संबंध में पुलिस को किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। मामला कविनगर थाना क्षेत्र का है।
मूलरूप से बिहार के सिवान स्थित महाराज गंज का रहने वाला अशरफ (25) चाचा, भाई समेत अन्य सात साथियों के साथ मिसलगढ़ी में कमरा लेकर रहता था और पेंटर का काम करता था। उसके ठेकेदार सैफ व कमर ने गोविंदपुरम स्थित गौड़ होम्स के पेंट का ठेका लिया हुआ था। शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे वह सोसायटी की दीवार पर पेंट कर रहा था।
इस दौरान पैर फिसलने के कारण वह नीचे आ गिरा और उसकी मौत हो गई। उसके बाद परिजन व साथी वहां पहुंचे और उसका शव लेकर गांव चले गए। सोसायटी की किसी महिला ने शाम साढ़े चार बजे पुलिस को सूचना दी लेकिन जब पुलिस पहुंची तो वह जा चुके थे। इस मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।