नकली सोना बेचकर बदमाश ने 6 लाख रूपये की ठगी की

मध्यप्रदेश में सिवनी जिले के बंडोल थाना क्षेत्र के परासिया गाँव में पीतल पर सोने का पॉलिश चढ़ाकर छह लाख रूपये में आधा किलोग्राम सोना बेचने का प्रकरण कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है;

Update: 2019-12-25 23:53 GMT

सिवनी। मध्यप्रदेश में सिवनी जिले के बंडोल थाना क्षेत्र के परासिया गाँव में पीतल पर सोने का पॉलिश चढ़ाकर छह लाख रूपये में आधा किलोग्राम सोना बेचने का प्रकरण कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है।

कोतवाली थाना नगर निरीक्षक मनोज गुप्ता ने आज बताया कि बंडोल थानाा क्षेत्र के परासिया गाँव के निवासी रविशंकर रसिक ने अपनी शिकायत में कहा है कि लगभग 15 दिन पहले एक व्यक्ति उसके पास आया और सोना बेचने की बात कही। इसके बाद रविशंकर ने आरोपी से लगभग आधा किलोग्राम सोना लेकर उसे छह लाख रूपये दे दिए। लेकिन जब उसने सोने की जाँच कराई, तो वह पीतल निकला।

इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News