अमरपाल के आने की सूचना पर अदालत बना छावनी

भाजपा नेता गज्जी मर्डर केस के आरोपी पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा द्वारा अदालत में सरेण्डर किए जाने की सूचना पर पुलिस की नींद उड़ गई

Update: 2017-09-26 15:25 GMT

गाजियाबाद। भाजपा नेता गज्जी मर्डर केस के आरोपी पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा द्वारा अदालत में सरेण्डर किए जाने की सूचना पर पुलिस की नींद उड़ गई।

इतना ही नहीं पुलिस के अफसरों ने आनन फानन में अदालत के सभी गेटों पर पुलिस बल तैनात कर दी। अदालत में देर शाम तक पुलिस आने जाने वालों पर निगरानी करने के अलावा उनकी तलाशी भी लेती रही।

पुलिस के तैनात होने की सूचना पूर्व विधायक तक पहुंच गई। इसके चलते उसे गिरफ्तार करने का पुलिस का सपना टूट गया। बताया गया है कि पुलिस कई दिनों से अमरपाल को पकड़ने के लिए दिल्ली के अलावा गाजियाबाद में भी दबिश दे रही है। 

Tags:    

Similar News