प्रतापगढ़ में दीवार गिरने से दंपत्ति की मौत
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के बाबागंज ब्लाक में कच्ची मकान की दीवार गिरने से दंपत्ति की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-30 15:34 GMT
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के बाबागंज ब्लाक में कच्ची मकान की दीवार गिरने से दंपत्ति की मौत हो गयी।
पुलिस ने आज बताया कि बाबा गंज ब्लाक के केशरी का पुरवा मजरे लरू गांव में बीती रात एक मकान की कच्ची दीवार अचानक भरभरा कर ढह गयी जिसके मलबे में दब कर शिव बहादुर सरोज (26) और उनकी पत्नी कन्या देवी (22) गंभीर रूप से घायल हो गये।
उन्होने कहा कि दंपत्ति को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।