देश वैश्वीकरण में अपनी भूमिका की समीक्षा कर रहा : प्रभु  

 केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को कहा कि वैश्वीकरण एक ऐसे दौर से गुजर रहा है।;

Update: 2018-03-26 17:25 GMT

नई दिल्ली।  केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने सोमवार को कहा कि वैश्वीकरण एक ऐसे दौर से गुजर रहा है, जब दुनिया के देश इसमें अपनी भूमिका की 'समीक्षा' कर रहे हैं। प्रभु के अनुसार, वैश्वीकरण के पहले चरण में विरोध का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे चरण में देशों ने इसमें ज्यादा से ज्यादा भागीदारी की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में देश अपनी भूमिका की समीक्षा कर रहा हैं। उन्होंने सीआईआई के एक कार्यक्रम में इसके बारे में विस्तार से बताया।

देशों के बीच ज्यादा व्यापार पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि बहुत से देश वैश्वीकरण में अपनी भूमिका की समीक्षा कर रहे हैं, जबकि भारत अपने पारंपरिक व नए साझीदारों के साथ जुड़ने की कोशिश में लगा है।

Tags:    

Similar News