सिरसा में 20 लाख की डकैती दो बदमाश काबू में
हरियाणा के सिरसा में दो रोज पहले एक प्रॉपर्टी डीलर के मुनीम से दिन दिहाड़े हुई 20 लाख की लूट;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-28 18:17 GMT
सिरसा। हरियाणा के सिरसा में दो रोज पहले एक प्रॉपर्टी डीलर के मुनीम से दिन दिहाड़े हुई 20 लाख की लूट के मामले में सीआईए सिरसा पुलिस ने दो बदमाशोंं को काबू करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण नेहरा ने आज बताया कि सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर दलेराम की टीम ने यह गिरफ्तारियां कीं। उन्होंने बताया कि इसीके साथ वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान बलकार सिंह व अभय के रूप में हुई है। टीम ने आरोपियों के कब्जे से 4 लाख 20 हजार रुपये भी बरामद किये हैं।
सिरसा के प्रॉपर्टी डीलर अनुपम सिंगला के मुनीम अविनाश से दो दिन पहले यहां लुटेरों ने मोटरसाइकल रोककर उन पर हमला करउन्हें घायल कि 20 लाख रुपयों से भरा बैग छीन लिया था।