द कन्क्लूजन ने हिंदी संस्करण से 500 करोड़ कमाए : बाहुबली
फिल्म निर्देशक एस.एस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली-द कन्क्लूजन' दुनियाभर में अपना दमखम दिखा रही है;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-10 23:11 GMT
मुंबई। फिल्म निर्देशक एस.एस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली-द कन्क्लूजन' दुनियाभर में अपना दमखम दिखा रही है। फिल्म ने हिंदी संस्करण से 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और इसके साथ ही इतिहास रच दिया है।
फिल्म ने आठ जून को 506.52 करोड़ रुपये की कमाई की।
फिल्म तेलुगू, तमिल और हिंदी में रिलीज हुई है। इसे दुनियाभर की कई भाषाओं में डब करके भी रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का भारी समर्थन मिल रहा है।