लखनऊ चिड़ियाघर की शान सफेद बाघ आर्यन की हालत बिगड़ी

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में 18 वर्षीय सफेद बाघ आर्यन गंभीर रुप से बीमार है जिसकी डाक्टर 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं;

Update: 2017-11-04 21:56 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में 18 वर्षीय सफेद बाघ आर्यन गंभीर रुप से बीमार है जिसकी डाक्टर 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं।

प्राणि उद्यान के निदेशक आर के सिंह ने आज यहां बताया कि लखनऊ का सफेद बाघ आर्यन अब बूढ़ा हो चला है। आर्यन 2001 में पैदा हुआ था। आर्यन की मां का नाम रीमा एवं पिता का नाम रूपेश था। आर्यन के पिता रूपेश की मृत्यु कैंसर से हुई थी। आर्यन की मां रीमा की भी मृत्यु हो चुकी है। आर्यन की एक बहन थी जिसका नाम रूपा था। रूपा को कानपुर प्राणि उद्यान भेज दिया गया था उसकी भी मृत्यु हो चुकी है। आर्यन एवं विषाखा से पिछले साल दो शावकों का जन्म भी हुआ है, जिनका नाम जय एवं विजय है। 

उन्होंने बताया कि सफेद बाघ इंब्रेडिंग के कारण जेनेटिकली कमजोर होते हैं, जिसके कारण ये बीमारियों से जल्दी ग्रसित हो जाते हैं। दो नवम्बर से आर्यन असहज है। प्राणि उद्यान के डाक्टरों की टीम द्वारा आर्यन का इलाज किया जा रहा है आैर आर्यन की विशेष देखभाल एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। 

Full View

Tags:    

Similar News