झोलाछाप डाक्टर के इलाज से युवती की हालत गंभीर
झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक युवती की जान पर बन आई;
बिलासपुर। झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक युवती की जान पर बन आई। दवाओं के दुष्प्रभाव से युवती के पूरे शरीर पर फफोले हो गए। युवती को गंभीर स्थिति में सिम्स में भर्ती कराया गया है।
रतनपुर क्षेत्र के रिंगवार निवासी आदिवासी युवती का झोलाछापा डॉक्टर से उपचार के बाद शरीर में घाव हो गया। कुछ दिनों पहले युवती गांव में पानी भरने के दौरान पैर फिसलने से हैंडपंप में टकराकर गिर गई। जिससे उसे चोटे आई थी। परिजनों ने युवती को शहर के मातेश्वरी हास्पिटल वेयरहाउस में भर्ती कराया।
स्मार्ट कार्ड से उपचार के बाद युवती को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई बाद में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया गया। तबीयत फिर भी ठीक नहीं होने पर परिजन युवती को गांव ले गये। गांव में झोलाछापा डॉक्टर ने युवती का इलाज किया। इलाज के दौरान दी गई दवाओं के दुष्प्रभाव से युवती के पूरे शरीर में गंभीर संक्रमण फैल गया। युवती की स्थिति दिन ब दिन गंभीर होती चली गई। आज परिजन उसे सिम्स लेकर आये जहां भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है।
सिम्स के त्वचा रोग विशेषज्ञ डा.स्वाईन पीड़िता का उपचार कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि मातेश्वरी हास्पिटल में स्मार्ट कार्ड से रूपये निकाल लिये गये लेकिन उपचार पूरा होने के पहले ही जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तो उपचार में लापरवाही बरतने पर उसे घर लेकर चले गये थे।