एप्रोच रोड की हालत दयनीय
विकासखंड नवागढ़ अंतर्गत नगर पंचायत मारो में एडीबी कंपनी द्वारा नव निर्मित सड़क में साईड सोल्डर नहीं डाला गया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-06-16 16:39 GMT
बेमेतरा। विकासखंड नवागढ़ अंतर्गत नगर पंचायत मारो में एडीबी कंपनी द्वारा नव निर्मित सड़क में साईड सोल्डर नहीं डाला गया है। जिसके कारण एप्रोच रोड की हालत इतनी दयनीय हो गई है कि उस पर मानव तो दूर जानवर भी चलने में संकोच करने लगे है।
वहीं नागरिको को विषेषकर बच्चे, महिलाओं, वृद्धो को आने-जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।