पाकिस्तान में गिरजाघर पर हुए आत्मघाती हमले की मिस्र ने की निंदा
मिस्र ने पाकिस्तान में गिरजाघर पर रविवार को हुए आत्मघाती हमले की निंदा की
By : एजेंसी
Update: 2017-12-18 12:11 GMT
काहिरा। मिस्र ने पाकिस्तान में गिरजाघर पर रविवार को हुए आत्मघाती हमले की निंदा की। इस हमले में आठ लोगों की मौत हो गई थी और 44 घायल है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मिस्र के विदेश मंत्रालय के हवाले से बताया, "मिस्र सरकार और यहां के लोग पाकिस्तान सरकार और यहां के लोगों के साथ दृढ़ता से खड़े हैं।"
गौरतलब है कि रविवार को पाकिस्तान के क्वेटा में मेथोडिस्ट गिरजाघर पर हुए आत्मघाती हमले में नौ लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो हमलावर भी थी और 30 लोग घायल हो गए।