केन्द्र सरकार ने निर्धारित किया जूट का समर्थन मूल्य 3700 रुपये क्विंटल
केन्द्र सरकार ने कच्चे जूट का मूल्य का न्यूनतम समर्थन मूल्य 200 रुपये प्रति क्विंटल बढाकर 3700 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-25 14:12 GMT
नयी दिल्ली। केन्द्र सरकार ने कच्चे जूट का मूल्य का न्यूनतम समर्थन मूल्य 200 रुपये प्रति क्विंटल बढाकर 3700 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की आज यहां हुयी बैठक में इस आशयस के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी । वर्ष 2018..19 में कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3700 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है । वर्ष 2017..18 में कच्चे जूट का न्यूनतमू समर्थन मूल्य 3500 रुपये प्रति क्विंटल था ।
कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की सिफारिश पर कच्चे जूट का मूल्य बढाया गया है । जूट कारपोरेशन आफ इंडिया केन्द्रीय नोडल एजेंसी के रुप में जूट उत्पादक राज्यों में कार्य करता रहेगा ताकि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सके ।